पेंशनधारियों ने जाना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के तरीके
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन
पिपरवार. सीसीएल व सीएमपीएफ विभाग के सौजन्य से आफिसर्स क्लब, बचरा में मंगलवार को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें पिपरवार क्षेत्र के 108 सेवानिवृत पेंशनधारक शामिल हुए. शिविर में सीसीएल व सीएमपीएफ कार्यालय, रांची के अधिकारियों द्वारा उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पहले पेंशनधारियों को वर्ष में एक बार मैनुअली फार्म भरना होता था. लेकिन अब भारत सरकार ने इसे डिजिटल बना दिया है. पेंशनधारी अब अपने मोबाइल फोन से ही अपना या दूसरे पेंशनधारियों का भी लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें नियमित पेंशन मिलती रहेगी. सीएमपीएफ के अधिकारियों ने मोबाइल फोन पर सर्टिफिकेट बनाने के तरीके बताये. संचालन कार्मिक अधिकारी रवि बाड़ा ने किया. मौके पर राज गुड्डू, एसओपी नागेश गोपाल, कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, ज्योति कुशवाहा, एके महतो व पिपरवार, अशोक, जीएम यूनिट व सीएचपी परियोजनाओं के कार्मिक विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
