रिम्स में हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम को किया जा रहा दुरुस्त, शीघ्र होगा लागू

एक क्लिक पर उपलब्ध होगा मरीजों का पूरा ब्योरा, डॉक्टरों के मोबाइल पर मिलेगी रिपोर्ट

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 12:04 AM

रांची (मुख्य संवाददाता). रिम्स के हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. शीघ्र ही इसे अस्पताल में लागू किया जायेगा. हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम से सभी विभाग आपस में जुट जायेंगे. इससे मरीजों के इलाज से संबंधित पूरी जानकारी रिम्स के पास होगी. मरीज जब दोबारा फॉलोअप में आयेंगे, तो नाम और मोबाइल नंबर बताते ही उनका पूरा ब्योरा कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा. डॉक्टरों को ब्लड और रेडियोलॉजी की रिपोर्ट भी मोबाइल पर उपलब्ध हो, इसको लेकर भी प्रबंधन तैयारी कर रहा है. ऐसा होने से मरीजों को जांच कराने के बाद रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही उसकी रिपोर्ट संबंधित डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर चला जायेगा. ज्ञात हो कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने का प्रयास पूर्व निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद के समय से ही चल रहा है, लेकिन नये निदेशक के आने पर इसमें तेजी आयी है. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त कर शीघ्र इसे लागू किया जायेगा. इससे मरीजों को फायदा होगा. मरीजों का डाटा बेस तैयार होगा. डाॅक्टरों को जांच रिपोर्ट भी मोबाइल पर उपलब्ध होगी. वहीं, अस्पताल के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगेगा, जिससे निगरानी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version