उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

बुकबुका आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा आयोजित किया गया.

By DINESH PANDEY | August 12, 2025 8:38 PM

खलारी. बुकबुका आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि मोनु रजक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) रामअवतार महतो, पूर्व जिला परिषद सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी, विधायक प्रतिनिधि गीता देवी, तथा सीएलएफ की अध्यक्ष आशा खलखो, सचिव पूर्णिमा देवी, कोषाध्यक्ष मुगिया देवी और लेखापाल किरण मिंज मौजूद थी. साथ ही विभिन्न सखी मंडलों की दीदियां बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं. सभा की शुरुआत स्वागत भाषण और अतिथियों के सम्मान के साथ हुई. इसके बाद समिति के एक वर्ष के लेखा-जोखा और कार्य प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. रिपोर्ट में बताया गया कि वर्षभर में महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ाने, समूह आधारित गतिविधियों को मजबूत करने और आयवर्धन योजनाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. वहीं कार्यक्रम के दौरान वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ‘बेस्ट कैडर’ और ‘बेस्ट वीओ’ को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समूह की अन्य सदस्यों को भी प्रेरित करना था, ताकि वे अपने कार्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें. सभा का समापन धन्यवाद ज्ञापन और भविष्य में बेहतर कार्ययोजना बनाने के संकल्प के साथ किया गया. इस मौके पर संगीता नाग, आरती मुंडा, बेबी देवी, सुनीता सिन्हा, अलीना बानो, कांता केरकेट्टा, सुनिशा केरकेट्टा, मीना देवी, सरिता देवी, सुभांति देवी, रूबी देवी, नगीना देवी, ममता देवी समेत सभी 14 ग्राम संगठनों की सदस्याएं उपस्थित थी.

बुकबुका आजीविका महिला संकुल का वार्षिक आम सभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है