Ranchi News : कैंपस में छायी होली की मस्ती, खूब उड़े रंग-गुलाल
रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में सोमवार को छात्र-छात्राओं में होली की मस्ती देखी गयी. एक-दूसरे पर रंग व अबीर गुलाल लगाकर विद्यार्थियों ने होली की शुभकामनाएं दीं.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में सोमवार को छात्र-छात्राओं में होली की मस्ती देखी गयी. एक-दूसरे पर रंग व अबीर गुलाल लगाकर विद्यार्थियों ने होली की शुभकामनाएं दीं. आयोजन अबुआ अधिकार मंच द्वारा किया गया था. रांची विवि व डीएसपीएमयू के विद्यार्थियों के बीच रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर इस समारोह में आपसी सौहार्द, भाईचारे और एकता की अनूठी झलक देखने को मिली. अबुआ अधिकार मंच के संरक्षक आशुतोष गोस्वामी, युवा नेता वेदांत कौस्तव एवं मंच के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. नेताओं ने छात्रों को होली की शुभकामनाएं देते हुए समाज में एकता और भाईचारे के महत्व को रेखांकित किया. इस अवसर पर मंच द्वारा डीजे का भी आयोजन किया गया था. रंगारंग प्रस्तुतियों और पारंपरिक लोकगीतों के बीच पूरा वातावरण उल्लासमय कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिषेक शुक्ला, राहुल तिवारी, विशाल कुमार यादव, विक्रम यादव, बिपिन कुमार यादव, अमित तिर्की, सुमित कुमार, रूफी परवीण, ऋषि नायक, राहुल कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
