शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज का सूक्ष्म निरीक्षण संपन्न

जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज का सूक्ष्म निरीक्षण संपन्न.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 17, 2025 6:52 PM

मैक्लुस्कीगंज. जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मैक्लुस्कीगंज का सूक्ष्म निरीक्षण संपन्न. मुख्य रूप से विद्या विकास समिति झारखंड के सह प्रदेश मंत्री डॉ पूजा एवं रांची विभाग निरीक्षक विवेक नयन पांडेय उपस्थित थे. उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्यालय का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. निरीक्षोपरांत दीदीजी, आचार्य सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक की गयी. जिसमें विद्यालय विकास एवं शिक्षण कौशल सम्बन्धी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जितेन्द्रनाथ पांडेय, सचिव सरजू प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामसेवक प्रसाद, सह सचिव दीपक कुमार प्रसाद, पंकज कुमार प्रसाद, भीम प्रसाद साहू, महेंद्र प्रसाद, मनोज यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता, आचार्य संजय प्रसाद, रमाशंकर सिंह, सरिता गुप्ता, ममता गुप्ता, विजय कुमार, सुशीला कुजूर, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी मौजूद थे. प्रधानाचार्य ने कहा अधिकारियों का मार्गदर्शन प्रेरणादायी, अनुकरणीय एवं उत्साहवर्धक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है