Jharkhand News:होली व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक में रांची के उपायुक्त व एसएसपी ने की ये अपील

Jharkhand News: उपायुक्त ने कहा कि होली और शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से मनायें. एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि रांचीवासी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कहीं पर किसी प्रकार की अफवाह हो, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2022 11:55 AM

Jharkhand News: होली और शब-ए-बारात को लेकर रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने समाहरणालय में शनिवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की. इसमें उपायुक्त ने कहा कि पर्व-त्योहारों में रांचीवासियों का भरपूर सहयोग मिला है. इस बार भी होली और शब-ए-बारात शांतिपूर्ण तरीके से मनायें. वहीं, एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि रांचीवासी किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर कहीं पर किसी प्रकार की अफवाह हो, तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

गाइडलाइन का करें पालन

उपायुक्त ने बैठक में कहा कि त्योहारों में भी हमें इस बात का ध्यान रखना है कि कोरोना अभी गया नहीं है. ऐसे में हमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. एसएसपी सुरेंद्र झा ने कहा कि अफवाहों से दूर रहें. सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें. साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है. उन्होंने कहा कि शांति-व्यवस्था बहाल करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमें आपका सहयोग भी अपेक्षित है. बैठक के दौरान समिति के दिवंगत सदस्यों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में डीडीसी विशाल सागर, एसडीओ दीपक दुबे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ, अपर जिला दंडाधिकारी रामवृक्ष महतो समेत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: महिला दिवस सप्ताह : महिला मेट व लाभार्थी हुए सम्मानित, महिला सशक्तीकरण पर क्या बोले मंत्री आलमगीर आलम
शांति समिति के सदस्यों का आश्वासन

त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया जायेगा. शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी दोनों त्योहार साथ है. ऐसे में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाया जायेगा.

Also Read: किसान सह विकास मेला: हाईकोर्ट के जज एसएन पाठक ने महिला सशक्तीकरण का दिया मंत्र, परिसंपत्ति का किया वितरण

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version