डीएवी बचरा में हिंदी दिवस मना

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया.

By JITENDRA RANA | September 14, 2025 6:43 PM

पिपरवार.

डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया. प्राचार्य अभिलाषा कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने हिंदी पर चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी केवल हमलोगों की मातृभाषा नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति की आत्मा है. हिंदी शिक्षक डीपी मिश्रा ने हिंदी की उत्पत्ति और विकास पर अपने विचार प्रकट किये. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने भी भाषण व कविताएं प्रस्तुत की. शिक्षिका आभा खन्ना ने बताया कि रविवार होने के बावजूद कार्यक्रम के लिए विशेष क्लास का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है