HEC News : एचइसी सप्लाई कर्मियों ने पे-स्लिप में दी गयी जानकारी का किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी

एचइसी में कार्यरत सप्लाई कर्मियों को लंबे समय बाद मिली सैलरी स्लिप ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. इसको लेकर सप्लाई कर्मियों ने प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | October 7, 2025 12:42 AM

रांची. एचइसी में कार्यरत सप्लाई कर्मियों को लंबे समय बाद मिली सैलरी स्लिप ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. इसको लेकर सप्लाई कर्मियों ने प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पे-स्लिप में पीएफ नंबर नहीं, किसी को पता नहीं कि किस मद में काटी गयी राशि

एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के दिलीप सिंह ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों के शोषण का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. जो सप्लाई कर्मी पिछले 20 वर्षों से कार्य रहे हैं, उन्हें आउटसोर्सिंग कंपनी एक जुलाई से 2025 से दर्शा रहा है. सप्लाई कर्मियों को दिये गये पे-स्लिप में पीएफ नंबर नहीं है. वहीं, अन्य कटौती में भी राशि काटी जा रही है. जिसकी कोई जानकारी नहीं है.

प्रबंधन नहीं कर रहा सुनवाई

श्री सिंह ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर जब सप्लाई कर्मी आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास जाते हैं, तो कहा जाता है कि नियम के अनुसार ही पैसा दिया जा रहा है. वहीं, प्रबंधन द्वारा इस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जबकि सप्लाई कर्मियों का प्रमुख नियोक्ता एचइसी ही है. उन्होंने कहा कि एचइसी में करीब 28 आउटसोर्सिंग एजेंसी को अलग-अलग शॉप व मुख्यालय में कार्य दिया गया है. इसमें तीन-चार ही आउटसोर्सिंग एजेंसी ने अभी तक वेतन व पे-स्लिप दिया है. जबकि, अन्य आउटसोर्सिंग एजेंसी पैसा मिलने पर भुगतान करने की बात कह रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि एक माह बीत जाने के बावजूद 57 सप्लाई कर्मियों को गेट पास नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन सप्लाई कर्मियों की समस्या पर जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति आनेवाले दिनों में एक बार फिर आंदोलन करेगी और इसकी जिम्मेदारी एचइसी प्रबंधन पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है