सावधान! झारखंड में मानसून का फिर दिखेगा रौद्र रूप, दो दिन होगी भारी से बहुत भारी बारिश
Heavy To Very Heavy Rain Alert: झारखंड में मानसून एक बार फिर रौद्र रूप दिखा सकता है. 24 और 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
Heavy To Very Heavy Rain Alert: रांची-झारखंड में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 24 और 25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
मानसून का फिर दिखेगा रौद्र रूप
झारखंड में मानसून फिर रौद्र रूप दिखा सकता है. 24 जुलाई को राज्य के पूर्वी भागों (बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज)में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. गरज के साथ तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) चल सकती हैं. दक्षिण-पूर्वी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां) में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: चमत्कारों का मंदिर! झारखंड के इस शिव धाम में खुद जल चढ़ाती हैं मां गंगा
भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
25 जुलाई को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां) एवं उत्तर-पूर्वी (देवघर, दुमका,जामताड़ा) भागों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़कर शेष भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाएं चल सकती हैं. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया है.
26 और 27 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी
भारी बारिश का सिलसिला अभी नहीं थमने वाला है. 26 और 27 जुलाई को भी झारखंड में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा केसरिया सैलाब, RAF ने संभाली मंदिर की कमान
