Ranchi News: 26 जुलाई को कारगिल दिवस मनायेगा वेटरन ऑर्गनाइजेशन

वेटरन ऑर्गनाइजेशन ऑफ झारखंड 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनायेगा.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 8, 2025 7:31 PM

रांची. वेटरन ऑर्गनाइजेशन ऑफ झारखंड 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनायेगा. इसे लेकर रविवार को वेटरन ऑर्गनाइजेशन ऑफ झारखंड के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संगठन के कार्यालय हेहल में हुई. इसमें 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. संगठन की ओर से कहा गया कि कार्यक्रम को विशेष रूप से मनाया जायेगा.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया जायेगा. सदस्यों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस बार कारगिल विजय दिवस मनाने की कोशिश होगी. इसके तहत समाज में एक अच्छा संदेश देने की कोशिश होगी. बैठक में संगठन के अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव एमपी सिन्हा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, प्रवक्ता संजीत सिंह, एसएन चौबे, निर्भय, मुकेश, मनजीत, पंकज, राकेश, अजीत, संतोष और सुरेंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है