Ranchi news : घूस लेने के आरोपी राजस्वकर्मी की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी, दो को फैसला
आरोप : म्यूटेशन कराने के नाम पर 16 हजार रिश्वत की मांग की थी
आरोप : म्यूटेशन कराने के नाम पर 16 हजार रिश्वत की मांग की थी रांची . चान्हो अंचल में सात हजार रिश्वत लेने के आरोप से घिरे तत्कालीन राजस्वकर्मी बेंजामिन कुजूर की डिस्चार्ज पिटीशन पर एसीबी के विशेष कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गयी. फैसला सुरक्षित रखते हुए दो दिसंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुनायेगा. मामले में आरोप गठन की प्रक्रिया आगे बढ़नी है, इससे पहले आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन दायर की थी. जानकारी के मुताबिक, 11 अगस्त 2024 को बेंजामिन कुजूर ने डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल कर आरोप मुक्त करने का आग्रह किया था. यह मामला एक मार्च 2024 का है, जब एसीबी ने राजस्वकर्मी को सात रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर पीड़िता सुनीता उरांव ने शिकायत दर्ज करायी थी. सुनीता ने छह फरवरी 2024 को पांच डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसका म्यूटेशन कराने के लिए उन्होंने चान्हो अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन दिया था. आरोप है कि आवेदन पर कार्रवाई करने के एवज में बेंजामिन कुजूर ने उनसे 16 हजार रुपये की मांग की थी. इसमें से 8500 रुपये पहले ही ले लिये गये थे और शेष 7500 रुपये देने पर ही काम करने की बात कही गयी थी. पीड़िता ने इसकी शिकायत एसीबी से की. सत्यापन के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और आरोपी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
