Ranchi news : ”स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान आज से
अस्पतालों में शिविर लगा महिलाओं और बच्चों की जांच की जायेगी. अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सभी अस्पतालों में चलेगा.
रांची.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर राष्ट्रीय स्तर पर 17 सितंबर को ”स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत करेंगे. राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा. इस अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ सदर अस्पताल, रांची में किया जायेगा.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, रांची विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और दीपक प्रकाश को आमंत्रित किया गया है. इस अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य जांच व मातृ एवं शिशु देखभाल के अलावा जागरूकता अभियान और रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे. इसमें नौ से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका के साथ ही शिविर में कैंसर जांच, इएनटी, दंत एवं नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड व आभा कार्ड का पंजीकरण भी किया जायेगा.अभियान के केंद्र में स्त्री स्वास्थ्य
अभियान के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार के साथ-साथ महिलाओं- किशोरियों की स्वास्थ्य जागरूकता पर फोकस किया गया है. इसके अलावा स्त्री रोग, प्रसव, बाल रोग, बच्चों के विशेष टीकाकरण, गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ीं सेवाएं प्रदान की जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
