Irfan Ansari: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की धमकी दी गयी है. शुक्रवार को मंत्री इरफान अंसारी को कॉल पर धमकी मिली. फोन करने वाले ने कहा कि तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे. उन्होंने मामले की जानकारी रांची एसएसपी को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

By Rupali Das | July 4, 2025 10:40 AM

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. इरफान अंसारी को गुरुवार देर रात फोन नंबर 7903928578 से कॉल कर यह धमकी दी गयी. फोन करने वाले व्यक्ति ने मंत्री से कहा कि तुमको 24 घंटे में उड़ा देंगे. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभात खबर को जानकारी दी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची एसएसपी को दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि वह राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को देखने दिल्ली आये थे. मंत्री हफीजुल की शुक्रवार को हार्ट सर्जरी होनी है. तभी उक्त फोन नंबर से उन्हें धमकी दी गयी. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सूचना रांची एसएसपी को दी है. पुलिस को पूरे मामले की छानबीन करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें

Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल, भाई पर चलायी 4 गोलियां

Bokaro News: बोकारो में सरकारी शराब दुकानों का ऑडिट शुरू, 5 जुलाई से बंद रहेंगी दुकानें

रांची में बारिश की रिमझिम फुहारों से भीगी सड़कें, IMD का येलो अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम