स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को लेकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच

उषा मार्टिन फाउंडेशन व शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चिलदाग पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया.

By JITENDRA | September 13, 2025 9:15 PM

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

उषा मार्टिन फाउंडेशन व शालिनी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को चिलदाग पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों का बीपी, ब्लड शूगर तथा किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री माताओं का हीमोग्लोबिन जांच की गयी. जरूरतमंदों को आयरन कैल्शियम और प्रोटीन पाउडर सहित दवाइयां दी गयी. मुख्य वक्ता अंजलि कुमारी ने मौसमी बीमारियों से बचाव, संतुलित आहार, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. कहा कि गर्भवती महिलाएं समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करायें. कार्यक्रम में शालिनी अस्पताल के वरीय प्रबंधक राणा विकास ने कहा कि ऐसे आयोजन अनगड़ा तथा नामकुम के विभिन्न पंचायतों में किये जायेंगे. उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर हेड डॉ मुरारी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि समाज का कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे. यह मुहिम एक आंदोलन का रूप लेगी और हम सब मिलकर एक स्वस्थ भारत की दिशा में काम करेंगे. कार्यक्रम में मुखिया दुर्गा पाहन, शिशिर भगत, पंकज, मोहर, रंगलाल महतो, मंगरी देवी, प्यारण खातून आदि अन्य ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है