Ranchi news : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत पूजा पंडालों के पास लगेंगे हेल्थ कैंप

महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक देशभर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

By RAJIV KUMAR | September 12, 2025 12:34 AM

रांची.

महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तीकरण को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक देशभर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर से करेंगे. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ऑनलाइन बैठक की. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव, अपर सचिव आराधना पटनायक और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान हर जिला अस्पताल और प्रमुख पूजा पंडालों के पास हेल्थ कैंप लगाये जायेंगे. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं और परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है. हेल्थ कैंप में महिलाओं की विशेष स्वास्थ्य जांच की जायेगी, जिसमें स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, मधुमेह, टीबी, और एनीमिया की स्क्रीनिंग शामिल है. इसके अलावा विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, इनमें स्त्री रोग, नेत्र, इएनटी, मानसिक स्वास्थ्य और डेंटल चेकअप आदि शामिल हैं. मातृ एवं शिशु देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके तहत इएनसी जांच, टीकाकरण और पोषण परामर्श शामिल होगा. सिकल सेल और आदिवासी क्षेत्रों में अतिरिक्त प्रयास और संसाधनों का समावेश किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मेगा रक्तदान अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. निक्षय मित्र नामांकन अभियान के जरिये टीबी मुक्त भारत के लिए जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दिया जायेगा. अभियान को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. इनमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी/पीएचसी और निजी अस्पतालों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है