Ranchi news : रड से वार कर सिर फोड़ा, प्राथमिकी दर्ज
पड़ोसी द्वारा हमारा रेलवे अस्पताल हटिया में इलाज कराया गया.
रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रेलवे हटिया काॅलोनी में मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जगदीश कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि रेलवे मैकेनिकल विभाग के रंजीत पंडित और हमलोग क्वार्टर में रहते हैं. 31 अगस्त को वे ड्यूटी पर थे. तब घर से सूचना मिली कि रंजीत पंडित मेरे बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं और बच्चों को घर आने नहीं दिया जा रहा है. तब मैं वहां पहुंचा और अपने बच्चों को क्वार्टर ले जाने लगा, तभी रंजीत पंडित और उनकी पत्नी द्वारा रड से मेरे सिर पर हमला कर दिया गया, जिससे मेरा सिर फट गया. वहीं पत्नी बेबी कुमारी के हाथ में गंभीर चोट लगी. पड़ोसी द्वारा हमारा रेलवे अस्पताल हटिया में इलाज कराया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि रंजीत पंडित हमारे परिवार के साथ लंबे समय से अभद्र व्यवहार करता आ रहा है.
उधार नहीं देने पर घर में घुसकर हमला, केस दर्ज
रांची. घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कटहल कोचा, हिनू निवासी कृष्णा उरांव ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने मुहल्ले के ही युवक को आरोपी बनाया है. घटना तीन सितंबर की है. कहा है कि हमले में उसका सिर फट गया है, आठ टांके लगे हैं. बताया है कि युवक बोधो मेरी दुकान से उधार सामान लेने आया था. उधार सामान नहीं देने के कारण वह अपने तीन-चार साथियों के साथ मेरे घर में घुसकर जानलेवा हमला किया. सभी आरोपी नशे में थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
