Teachers’ Day: शिक्षक दिवस पर टीचर्स सम्मानित, आजसू प्रमुख सुदेश महतो बोले-गुरुजनों का मार्गदर्शन है भविष्य की नींव

Happy Teachers' Day: शिक्षक दिवस पर रांची के सिल्ली स्थित आजसू कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि गुरुजन समाज के निर्माता हैं. उनका मार्गदर्शन और ज्ञान ही नई पीढ़ी की नींव तैयार करता है.

By Guru Swarup Mishra | September 5, 2025 7:48 PM

Happy Teachers’ Day: सिल्ली (रांची)-शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची के सिल्ली स्थित आजसू कार्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि गुरुजन समाज के निर्माता हैं. उनका मार्गदर्शन और ज्ञान ही नई पीढ़ी की नींव तैयार करता है. शिक्षकों का सम्मान करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है और हमें उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए. समारोह में सिल्ली प्रखंड के शिक्षकों को सम्मानित करते हुए समाज और नई पीढ़ी के निर्माण में उनके योगदान की प्रशंसा की गयी.

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित


सिल्ली प्रखंड के विभिन्न उच्च एवं मध्य विद्यालयों के प्राचार्य और सहायक शिक्षकों को सम्मानित किया गया. सम्मानित शिक्षकों में भजोहरि महतो, विजय महतो, प्रो राधेश्याम साहु, प्रो गिरिजानंदन महतो, धीरेन्द्र नाथ महतो, सीएल प्रजापति, उपेन्द्र नाथ महतो, चंद्रकांत महतो, योगेन्द्र सिंह, मनीष महतो, बुबुन शरण, नीतिश भारद्वाज, समीर सिंह, उमेश महतो, संदीप दत्ता सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.

ये भी पढ़ें: शिक्षा और इंसानियत की मिसाल: रामगढ़ के प्राचार्य सुरेंद्र गुप्ता को राज्य शिक्षक सम्मान

ये भी पढ़ें: झारखंड की बिटिया शुभांशी चक्रवर्ती की ऊंची उड़ान, महज 18 साल की उम्र में दिल्ली की इस यूनिवर्सिटी ने किया आमंत्रित

मौके पर ये थे मौजूद


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची जिला परिषद की उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, केंद्रीय महासचिव नजरुल हसन हाशमी, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता और सिल्ली की उपप्रमुख आरती देवी उपस्थित थीं. समारोह का संचालन सुनील सिंह ने किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के इस टीचर ने बदहाल स्कूल का किया कायाकल्प, गांव बना जीरो ड्रॉप आउट, एक शिक्षक के भरोसे हैं 116 बच्चे

ये भी पढ़ें: गांव के बुनियादी शिक्षक: आज भी बच्चों को मुफ्त पढ़ा रहे 80 वर्षीय झब्बूलाल, रोकने पर भी पहुंच जाते हैं स्कूल