Happy Propose Day: प्रपोज डे पर सजा रांची का बाजार, इन उपहार को देकर अपने प्यार का करें इजहार

Happy Propose Day: आज 8 फरवरी को प्रपोज डे है. वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. इस दिन कपल एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 8:13 AM

Happy Propose Day: वैलेंटाइन वीक मंगलवार से शुरू हो गया. वैलेंटाइन वीक में सात से 14 फरवरी तक अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है. पहले दिन को रोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया गया. लोग एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने रिश्तों में प्यार का रंग भरते दिखे. इसको लेकर बाजारों में गुलाब की खूब बिक्री हुई. दुकानदारों ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार गुलाब की बिक्री ज्यादा हुई. आज यानी बुधवार को प्रपोज डे है. अगर आप किसी से प्यार का इजहार करने वाले हैं तो यह दिन आपके लिये बेहद खास है. इस दिन आप अपने पार्टनर को रोज या कोई गिफ्ट देकर प्रपोज कर सकते हैं.

प्रपोज डे को लेकर सजा बाजार

प्रपोज डे (Propose Day) को लेकर राजधानी रांची का बाजार सज-धज कर तैयार है. बाजार में एक से बढ़कर एक गिफ्ट आइटम्स मिल रहे हैं. बाजार में गिफ्ट, बुके व चॉकलेट की दुकानें सजी हुई हैं. इस दिन कपल एक-दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. बाजार में प्रपोज डे के लिए मैसेज बोतल, लव मैसेज विथ कार्ड, लव टैडी, कोटेशन लिखे फ्रेम सहित अन्य तरह के गिफ्ट मौजूद हैं. इसकी खूब बिक्री हो रही है. अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए लेने चाहते हैं तो रांची के कई ऐसे गिफ्ट दुकान है, जहां आप जाकर खरीद सकते हैं.

प्रपोज डे शायरी

  • इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी, हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी

  • हर समय मुझे साथ तेरा चाहिए, तन्हा है हर लम्हा बस एहसास तेरा चाहिए

  • मेरे दिल में तेरी तस्वीर बसी है, मेरे सपने में भी बस एक तू ही सजी है

  • तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं, तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं

  • दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है.

Also Read: Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, वैलेंटाइन डे से पहले इन दिनों में क्या होता है खास?
क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे

कहा जाता है कि वर्ष 1477 में एक ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था. जिसके बाद से इस खास दिन की शुरुआत हुई. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि वर्ष 1816 में इसी दिन प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था. तभी से प्रपोज डे मनाया जाता है.

Also Read: Happy Rose Day: रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानें गुलाब के हर रंग के फूल का क्या होता है मतलब

Next Article

Exit mobile version