LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

VIDEO : नए साल में पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भीड़, लोग बोले बस अच्छा बीते साल

साल 2023 की अच्छी यादों के साथ ही नए साल में प्रवेश हो गया है. लोगों ने नए साल की शुरूआत मंदिरों के साथ की . राजधानी रांची के कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी साल के पहले दिन खूब भीड़ देखने को मिली.

By Kunal Kishore | January 1, 2024 11:16 AM

Happy New Year 2024: नए साल में पहाड़ी मंदिर में उमड़ी भीड़, लोग बोले बस अच्छा बीते साल

साल 2023 की अच्छी यादों के साथ ही नए साल में प्रवेश हो गया है. लोगों ने नए साल की शुरूआत मंदिरों के साथ की . राजधानी रांची के कई मंदिरों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में भी साल के पहले दिन खूब भीड़ देखने को मिली. शहर के अलग-अलग कोनों से लोग साल के पहले दिन पहाड़ी मंदिर में पहुंचे. हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कतार में लगकर भगवान भोले के दर्शन किए. भीड़ को देखते हुए प्रवेश के लिए दूसरा द्वार बनाया गया था, जिससे लोग प्रवेश कर रहे थे. भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस की भी तैनाती की गई थी. वहीं, भक्तों ने नए साल पर परिवार की सुख शांति के लिए कामना की. साल अच्छा बीते और भगवान भोले सबकी प्रार्थना पूरी करें इसी उम्मीद के साथ नए साल के पहले दिन मंदिर में भीड़ लगी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version