Handball : झारखंड व एसएससीबी में फाइनल आज
53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप
रांची. मेजबान झारखंड और एसएससीबी की टीमें 53वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला बुधवार को सुबह 11 बजे से खेला जायेगा. होटवार स्थित खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल में झारखंड ने पंजाब को 33-29 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में एसएससीबी ने मध्य प्रदेश को 31-25 से पराजित किया. मैच के दौरान हैंड बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष गुरु चरण सिंह गिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इनके अलावा झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचु भी मौजूद थे. इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 30-23 से हराया. वहीं, अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पंजाब ने उत्तराखंड को 22-20 से, मध्य प्रदेश ने बिहार को 34-25 से और एसएससीबी ने दिल्ली को 34-28 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
