Ranchi news : गुवाहाटी में विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ में शामिल हुए बाबूलाल मरांडी
यह महायज्ञ देश की प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
रांची. गुवाहाटी एसआरसीबी रोड स्थित सांगानेरिया धर्मशाला में देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सानिध्य में आयोजित श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के चौथे दिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. यह महायज्ञ देश की प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए आयोजित किया गया है. महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. श्री ललिता सहस्त्रनाम के मंत्रों का एक करोड़ बार पाठ सुहासिनी महिलाओं और श्रद्धालुओं द्वारा किया गया और माता ललिता को प्रसन्न करने के लिए कुमकुम से अर्चन किया गया. महायज्ञ में असम प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप सैकिया व असम सरकार के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका भी शामिल हुए.
भारत आज पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा
श्री मरांडी ने कहा कि देश की प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण के लिए स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं. मुझे प्रसन्नता है कि इतना पुण्य आयोजन पूर्वोत्तर में हो रहा है. पूरे देश पर माता ललिता की कृपा हो, यही आकांक्षा है. श्री मरांडी ने कहा कि भारत आज पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म के उत्थान के लिए असम सरकार अच्छा काम कर रही है. युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना है. श्री सिंह ने कहा कि भारत के नेतृत्व को आज पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है. यह गौरव का विषय है. इससे पहले श्री मरांडी ने गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी के दर्शन पूजन किये. यहां पर उनकी मुलाकात असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
