गुरुनानक सेवक जत्था ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में बुधवार को गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 7:36 PM

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी में बुधवार को गुरु अमरदास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया. इस अवसर पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इससे पहले सुबह आठ बजे दीवान सजाया गया. सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल व सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने सरोपा ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने सभी मेधावियों को बधाई दी. सभा अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने बच्चों से पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने व प्रतिदिन गुरुद्वारा साहिब में आकर मत्था टेक कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करने को कहा. दीवान की समाप्ति के बाद सभा द्वारा गुरु का अटूट लंगर भी चलाया गया. सम्मान समारोह में गुरुनानक सेवक जत्था के मनीष मिड्ढा, पंकज मिड्ढा, उमेश मुंजाल, रमेश तेहरी, कमल धमीजा, अजय मुंजाल, आशु मिड्ढा, कमल मुंजाल, नवीन मिड्ढा और पवनजीत सिंह खत्री की विशेष भागीदारी रही.

इन्हें किया गया सम्मानित

सीबीएसइ 12वीं बोर्ड : अनीश अरोड़ा (97.4%), ऐश्वर्य तलेजा (96%), लवीश जुनेजा (95%) आइसीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा : योग्य घई (96%), अर्पित मुंजाल (96%).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version