बचरा गुरुद्वारा में श्रद्धा व उत्साह से मनी गुरुनानक जयंती
सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की जयंती बुधवार को पिपरवार में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी.
पिपरवार. सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव की जयंती बुधवार को पिपरवार में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर बचरा गुरुद्वारा में 48 घंटों से चला आ रहा अखंड पाठ का समापन हुआ. गुरुद्वारा परिसर में गुरु का दीवान सजाया गया. रांची से आये ज्ञान सिंह रागी के जत्था द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया. आरती व अरदास के बाद बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे से पूरा गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा. अंत में अटूट लंगर का आयोजन हुआ. इसमें सीसीएल अधिकारी, राजनेता, गणमान्य सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शाम में गुरुद्वारा परिसर में रोशनी की गयी. आयोजन को सफल बनाने में ग्रंथी कुलदीप सिंह, तरसेम सिंह, मख्खन सिंह, गुरुमीत कौर, निर्मल सिंह, सुखदेव सिंह, सेवा सिंह, बख्शी सिंह, कमलजीत सिंह, अनूप खन्ना, रंजीत सिंह, मंगल सिंह, हरजिंदर सिंह, बल्लू सिंह, अमन सिंह, सीटू सिंह, आभा खन्ना, मिंटू सिंह, राजा सिंह, हरप्रीत सिंह सहित काफी संख्या में सिख समुदाय की महिलाओं का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
