कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर मिला मार्गदर्शन
सरस्वती विद्या मंदिर धमधमिया में सप्त शक्ति संगम 2025 का आयोजन
प्रतिनिधि, खलारी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के निर्देशन तथा विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा के प्राथमिक खंड धमधमिया में शनिवार को सप्तशक्ति संगम 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 500 माताओं की सक्रिय सहभागिता निभायी. अध्यक्षता मयूरी महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा गुप्ता ने की. शुभारंभ मां भारती के समक्ष दीप जलाकर किया गया. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक मांदर की थाप पर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सप्तशक्ति संगम की क्षेत्रीय संयोजक डाॅ पूजा ने माताओं को कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट माताओं को सम्मानित किया गया. रीमा कुमारी द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी में माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय की बहनों ने प्रेरणादायी महिलाओं के संदेशों को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संयोजक नूतन सिंह रहीं. सप्तशक्ति संगम की प्रस्तावना पदमा सिंह ने रखी. संचालन पूनम पाठक ने किया, जबकि आभार प्रिया कुमारी ने व्यक्त किया. बसंती कुमारी ने महिलाओं को सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्वों का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में रांची विभाग की संयोजिका पदमा सिंह, सह संयोजिका गायत्री कुमारी, जिप सदस्य शाल्या परवीन, विश्रामपुर मुखिया दीपमाला कुमारी, राष्ट्रीय स्वयं सेविका समिति चतरा की जिला कार्यवाहिका बबीता देवी व डकरा संकुल के विभिन्न विद्यालयों की दीदीजी शामिल रहीं. अंत में सहभोज के बाद माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया.सरस्वती विद्या मंदिर धमधमिया में सप्त शक्ति संगम 2025 का आयोजन
13 खलारी 03:- मांदर की थाप पर अतिथियों का स्वागत करते प्रतिभागी.
13 खलारी 04:- कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
