अतिथि शिक्षकों ने रांची विवि के एफए का किया घेराव
रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को जनवरी 2024 से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
रांची. रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को जनवरी 2024 से अब तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. शुक्रवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार अजय कुमार का घेराव कर बकाया वेतन की मांग की. वित्तीय सलाहकार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को कई बार रिमाइंडर भेजा गया है, लेकिन अब तक राशि निर्गत नहीं की गयी है. विवि एक बार फिर रिमाइंडर भेजने की प्रक्रिया में है. अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. रक्षा बंधन जैसे पर्व पर भी उनके हाथ खाली रह गये. इस अवसर पर अरविंद प्रसाद, शिवकुमार, नाजिश हसन, डॉ जिज्ञासा ओझा, विकास कुमार, निहारिका महतो सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
हेहल में फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी शुरू
रांची. हेहल स्पोर्टिंग द्वारा संचालित फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन शुक्रवार को हेहल स्थित सर्ड मैदान में हुआ. इस अकादमी में बेरोजगार युवाओं को यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज जैसे पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा बल, फौज तथा होमगार्ड, वनरक्षी, उत्पाद आरक्षी, प्राइवेट सिक्योरिटी जैसे संस्थानों में भर्ती के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. निकेश तिर्की और तनु सांगा जैसे एनआइसी प्रशिक्षित कोच युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग देंगे. फिलहाल रांची और आसपास के रहने वाले लगभग 200 युवक-युवतियां इस प्रशिक्षण का लाभ ले रहे हैं. उद्घाटन के अवसर पर सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र रांची के डिप्टी कमांडेंट कफील अहमद ने अलग-अलग रैंक में भर्ती होने के लिए निर्धारित शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता की जानकारी विस्तार से दी. इस अवसर पर झारखंड पुलिस के विनय छेत्री, सीएमओ डॉ सुदीप कुमार, हेहल स्पोर्टिंग के अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव, सचिव कैलाश सिंहदेव, कोषाध्यक्ष नवेंदु भारती, रवींद्र पांडे, पंकज तिर्की, शक्ति, नागेंद्र आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
