Political news : गठबंधन सरकार ने विकास दर को 7.7 प्रतिशत तक पहुंचाया : कांग्रेस

आलोक कुमार दुबे ने कहा कि आम परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से घर-घर 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी गयी.

By RAJIV KUMAR | November 29, 2025 12:36 AM

रांची.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने यह साबित किया है कि संवेदना, संकल्प और सही नीयत के साथ चलने वाली सरकार ही राज्य को गति और विकास दे सकती है. चुनाव से पहले किये गये वादों को पूरा करते हुए सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 13,363 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन, सुरक्षा और सम्मान दिया. आम परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से घर-घर 200 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा दी गयी. एक रुपये प्रति किलो चावल तथा सोना-सोबरन वस्त्र योजना ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सम्मान और सुरक्षा दी. श्री दुबे ने कहा कि भाजपा शासनकाल में झारखंड की विकास दर सिर्फ 1.1 प्रतिशत रह गयी थी. वहीं, वर्तमान सरकार ने चुनौतियों के बावजूद झारखंड की विकास दर को 7.7 प्रतिशत तक पहुंचाया है. श्री दुबे ने कहा कि सरकार ने आधारभूत संरचना और जनकल्याण के क्षेत्रों में ठोस काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलापूर्ति योजनाओं में तेजी आयी. 1,160 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का निर्माण पूरा किया. शहरी क्षेत्रों में 1,88,842 आवास स्वीकृत किये गये. ग्रामीण क्षेत्रों में 7,68,395 आवासों का निर्माण पूर्ण किया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल आरोप, अफवाह और झूठे प्रचार पर चलती है. विकास पर सवाल उठा भाजपा स्वयं को हास्यास्पद बना रही है. जनता समझ चुकी है कि कौन सरकार उनके लिए काम कर रही है और कौन सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम फैलाने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है