छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर दार्जिलिंग के लिए रवाना

मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग स्थित जैनेट एकेडमी से छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर दार्जलिंग के लिए रवाना हुआ.

By ROHIT KUMAR MAHT | November 12, 2025 6:46 PM

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज हेसालौंग स्थित जैनेट एकेडमी से छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर दार्जलिंग के लिए रवाना हुआ. एकेडमी के निदेशक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में एकेडमी के कक्षा अष्टम से कक्षा दशम तक के कुल 45 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका अनामिका मिश्रा व शिक्षक मनोज कुजूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को अपने देश की भिन्न-भिन्न संस्कृति व ऐतिहासिक धरोहरों व स्थलों और प्राकृतिक रचनाओं से रूबरू कराना है. इस दौरान छात्रों का दल टाइगर हिल, बातासिया लूप, हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, पद्मजा नायडू हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, घूम मठ, विश्व प्रसिद्ध दार्जिलिंग चाय बागानों का भ्रमण करेंगे. एकेडमी के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान अनुभव का बोध होता है, और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. साथ ही साथ उनके अंदर पर्यावरणीय संरक्षण का महत्व भी समझते है. शुभकामनाओं के साथ सुरक्षित बस को रवाना किया गया. इस अवसर पर केके श्रीवास्तव, हिमालिनी वर्मा, पूजा कुमारी, ऋषि प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है