Karate: ऑल इंडिया राष्ट्रीय कराटे में झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

लगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के 32वें राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:44 PM

रांची. खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के 32वें राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. इसमें झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में देश के चुने हुए लगभग 180 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता के कुमिते इवेंट के 16 से 17 आयु वर्ग के 45 किलोग्राम बालिका कैटेगरी में सुनैना कुमारी ने स्वर्ण, अनुष्का कुमारी ने रजत और अंकिता और नैना साहू ने कांस्य पदक जीता. 14 से 15 आयु वर्ग के बालक में अर्पण गाड़ी ने स्वर्ण, मोहम्मद रियास ने रजत और शुभम और तेजस कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीता. वहीं काता के 16 से 17 आयु के बालिका वर्ग में जुबैद टी ने स्वर्ण, सुनैना कुमारी ने रजत और अंकिता और अनुष्का कुमारी ने कांस्य पदक जीता. 12 से 13 आयु वर्ग के बालक में बासु आदित्य सिंह ने स्वर्ण, अमृत केरकेट्टा ने रजत और रूपम नंदी और आदर्श गुप्ता ने कांस्य पदक जीता. इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष के बलवान, महासचिव नंद प्रसाद, कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के उपाध्यक्ष विमल आनंद नाग, महासचिव राहुल गोप, राजेश मोहंती, निरंजन पांडे, एम ए कुमार, नौशाद खान, गुलाम जावेद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है