प्रस्तावित मुक्ति महोत्सव पर रोक लगाने को लेकर ग्रामसभा
लालखटंगा के दुलमी टंगरा में ईसाई समाज के द्वारा आयोजित मुक्ति महोत्सव तीन से पांच नवंबर 2025 कार्यक्रम के विरोध में ग्रामीणों ने ग्रामसभा की.
नामकुम.
लालखटंगा के दुलमी टंगरा में ईसाई समाज के द्वारा आयोजित मुक्ति महोत्सव तीन से पांच नवंबर 2025 कार्यक्रम के विरोध में ग्रामीणों ने ग्रामसभा की. ग्रामसभा ने कार्यक्रम के माध्यम से भोले-भाले सरना समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए सभा पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीणों ने उपायुक्त रांची, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, नामकुम सीओ व खरसीदाग ओपी में आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि ईसाई समाज के द्वारा ऐसे आयोजन कर आदिवासी परिवारों को बीमारी से चंगाई, ईश्वरीय आशीष, तनाव से मुक्ति, दुरात्मा से छुटकारा, शराब से छुटकारा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. गांव में एक भी ईसाई परिवार नहीं था, परंतु विगत कुछ वर्षों में सभा के माध्यम से 25-30 परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. आदिवासियों को प्रलोभन देकर, जबरन धर्म परिवर्तन, उनकी जमीन की खरीद-बिक्री व सरकारी भूमि पर चर्च बनाने का काम किया जा रहा है. ग्रामसभा ने हर हाल में आयोजन पर रोक लगाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
