एचइसी के 145 नवनियुक्त तकनीकी कामगारों को ग्रेड आवंटित

एचइसी के 145 नवनियुक्त तकनीकी कामगारों को ग्रेड आवंटित

By Prabhat Khabar | July 20, 2020 11:43 PM

रांची : एचइसी प्रबंधन ने 145 नवनियुक्त तकनीकी कामगारों का ग्रेड से संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया. आदेश में कामगारों को तीन ग्रेड आवंटित किया गया है. अब ग्रेड के अनुसार ही कामगारों को वेतनमान मिलेगा. हालांकि अभी उनका एक वर्ष का प्रोवेशन पीरियड रहेगा.

पूर्व में प्रशिक्षण में रहने के कारण उन्हें स्टाइपेंड मिल रहा था. मालूम हो कि ग्रेडेशन संबंधित आदेश निकालने के लिए जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी ने शनिवार को एचइसी प्रबंधन से बात की थी. प्रबंधन ने यूनियन को आश्वासन दिया था कि सोमवार या मंगलवार को आदेश निकाल दिया जायेगा.

यूनियन की सहमति के बाद प्रबंधन ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया. श्री मुखर्जी ने बताया कि नवनियुक्त तकनीकी कामगारों को ई, एफ एवं जी ग्रेड दिया गया है. ई ग्रेड का वेतनमान 9140 से 16,650 है. एफ ग्रेड के कामगारों का वेतनमान 8,870 से 15,830 एवं जी ग्रेड के कामगारों का वेतनमान 8,610 से 15,250 है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version