Ranchi News : केवल अपने नहीं, विश्व के लिए सोचता है भारत : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि भारत केवल अपने नहीं, विश्व की सोचता है. वैश्विक भाइचारा की बात करता है.

By Manoj Kumar Singh | September 10, 2025 8:05 PM

विश्व बंधुत्व के लिए विशाल और समृद्ध भारत का महत्व विषय पर गोष्ठी

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि भारत केवल अपने नहीं, विश्व की सोचता है. वैश्विक भाइचारा की बात करता है. यही कारण है कि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत मजबूत हो रहा है. राज्यपाल बुधवार को आड्रे हाउस सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की गोष्ठी में बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि भाईचारा आस-पड़ोस से विकसित होता है. समाज की इसकी जरूरत है. पड़ोसी से ही इसकी शुरुआत होती है. मुख्य वक्ता मंच के राष्ट्रीय महामंत्री गोलक बिहारी राय ने कहा कि सुरक्षा तभी संभव है, जब इसको लेकर जागरूकता हो. घटना होने के बाद कई एक्शन होते हैं. लेकिन, इसको रोकने के लिए प्रयास कम होता है. समाज यह काम कर सकता है. जिस समाज में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जागरूकता का अभाव है, वह देश परेशान रहता है. देश और राष्ट्र की सुरक्षा समाज के स्वभाव पर निर्भर करती है. राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब देश के एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा है. इसके लिए सरकार अपनी रणनीति बनाती है. लेकिन, समाज को भी जागरूक रहने की जरूरत है. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच के रांची के अध्यक्ष सह कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन गोपाल सिंह ने विश्व बंधुत्व के लिए विशाल और समृद्ध भारत के महत्व की जानकारी दी. कहा कि देश प्रगति के पथ पर है. पूरे विश्व की निगाह आज भारत पर है. इसमें समाज को भी अपनी भागीदारी समझने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है