Government Job: स्वास्थ्य विभाग में करीब 300 पदों पर नियुक्ति, 27 जून से करें आवेदन

Government Job : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल झारखंड में स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब 300 पदों पर जल्द नियुक्ति होने वाली है. इसके तहत सीनियर हॉस्पिटल मैनेजर से लेकर आइटी एग्जीक्यूटिव तक के कुल 298 पदों पर नियुक्ति होनी है. यहां जानिये इससे संबंधित अन्य सभी जानकारी.

By Dipali Kumari | June 24, 2025 10:53 AM

Government Job : झारखंड में स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत करीब 300 पदों पर जल्द नियुक्ति होने वाली है. इसके तहत सीनियर हॉस्पिटल मैनेजर से लेकर आइटी एग्जीक्यूटिव तक के कुल 298 पदों पर नियुक्ति होनी है. हालांकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह नियुक्ति अनुबंध पर होगी.

27 जून से करें आवेदन

इन पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 27 जून दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई की शाम 6 बजे तक है. अभ्यर्थी www.jrhms. Jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

विभिन्न पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के साथ आयु सीमा तय की गयी है. इसके अनुसार अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2024 तक जेनरल कैटेगरी के लिए 40 साल, इडब्ल्यूएस के लिए 40 साल, ओबीसी के लिए 41 साल, महिला (अनारक्षित) के लिए 43 साल और एसटी-एससी कैटेगरी की उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

  • सीनियर हॉस्पिटल मैनेजर के लिए एमबीबीएस के साथ ही पीजी डिप्लोमा इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट एंड हेल्थकेयर और 5 साल का अनुभव जरूरी है.
  • हॉस्पिटल मैनेजर के लिए पीजी डिप्लोमा, हॉस्पिटल मैनेजमेंट में एमबीए और न्यूनतम 3 साल का अनुभव जरूरी है.
  • फाइनांस मैनेजर के लिए अकाउंटेंसी, फाइनांस, कॉस्ट अकाउंटेंट मैनेजमेंट की जानकारी या एमबीए इन फाइनांस के साथ 3 वर्ष का अनुभव चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Accident News: ट्रेलर की टक्कर से उड़े बाइक के परखच्चे, हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत

RIMS: रिम्स प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को सरेंडर किये 2.40 करोड़ रुपये, जानिये क्या है कारण

बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक