बेंती में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणो ने दिये 500 आवेदन

मंडेर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | November 26, 2025 6:42 PM

पिपरवार. टंडवा प्रखंड कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को बेंती पंचायत सचिवालय व मंडेर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ देवलाल उरांव के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये गये. इस अवसर पर ग्रामीणो ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित 500 आवेदन दिये. आवेदन मनरेगा जॉब कार्ड, आवासीय, जाति, आय व जन्म प्रमाण पत्र मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन आपूर्ति कार्ड, अबुआ आवास आदि योजनाओं से संबंधित थे. इनमें से कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. शेष बचे आवेदनो पर कार्रवाई के लिए प्रखंड कार्यालय अग्रसारित किया गया. इस अवसर पर बीडीओ देवनाथ उरांव व मुखिया सरिता देवी द्वारा ग्रामीणो के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 130 मरीजों का ईलाज किया. ग्रामीणो के मधुमेह, नेत्र जांच, एनिमिया, मलेरिया आदि की जांच की गयी. मौके पर पंसस कुमारी अनुप्रिया, उप मुखिया किरण कुमारी वार्ड सदस्य, गणेश गंझू, सहदेव उरांव, सपना देवी, गणेश भुइयां, पंचायत सेवक जयपाल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है