बेंती व किचटो पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आज

बेंती व किचटो पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जायेगा.

By JITENDRA RANA | November 24, 2025 7:03 PM

पिपरवार. टंडवा प्रखंड कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को बेंती व किचटो पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम पूर्वाह्न 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. ग्रामीण यहां पहुंच कर जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, नया राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि संबंधी मामले आदि कार्य के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी होगी. इसमें जरूरतमंद लोग अपनी जांच और ईलाज भी करा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है