तरंगा व चोरया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

प्रखंड के तरंगा व चोरया पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 9:27 PM

चान्हो.

प्रखंड के तरंगा व चोरया पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड व अंचल कार्यालय द्वारा स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही उनसे उनकी समस्याओं व संबंधित योजनाओं को लेकर आवेदन लिया गया. तरंगा पंचायत में 594 व चोरया में 465 आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान तरंगा में 234 आवेदनों का निष्पादन किया गया. साथ ही 90 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया. बच्चों की मुंहजूठी व महिलाओं की गोद भराई की गयी. कार्यक्रम में जिप सदस्य आशुतोष तिवारी, मुखिया रेखा सांगा, पूनम उरांव, पंसस सुषमा देवी, शशिकांत उरांव, डॉ वहीदा खातून, कलीम अंसारी, हरि हजाम, आकांक्षा कुमारी, यूसुफ अंसारी, रोहित कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है