Good News: आज से सस्ता हुआ दूध, घी पनीर और बटर, यहां देखिए नयी कीमत
Retail Price Down: आज नवरात्री के शुभारंभ के साथ ही भारत की जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. देशभर में टीवी-फ्रिज के साथ ही कई खाद्य सामग्री की कीमत में आज से कटौती देखने को मिलेगी. झारखंड में भी आज से आपको दूध, घी पनीर और बटर समेत कई चीजें सस्ती मिलेगी. यहां देखिए संसोधित कीमत.
Retail Price Down: जीएसटी दर में कटौती के साथ ही आज 22 सितंबर से भारत की जनता को कई छोटी-बड़ी चीजें थोड़ी सस्ती मिलेगी. टीवी-फ्रिज के साथ ही कई खाद्य सामग्री की कीमत में भी आज से कटौती देखने को मिलेगी. आज सोमवार से दूध, घी, पनीर और बटर भी सस्ता हो गया है. बिहार राज्य को-ऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने सुधा ब्रांड के डेयरी प्रोडक्ट की कीमतों में 1 से 10 रुपये तक की कमी की है. मालूम हो दूध, घी, मक्खन और आइसक्रीम समेत 18 उत्पादों की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की गयी है.
दूध, घी की नयी कीमत
कीमत में कटौती के साथ ही आज सोमवार से एक लीटर टोंड मिल्क की कीमत 1 रुपये घटकर 73 रुपये हो गयी है. वहीं घी प्रति टिन 10 रुपये कम हुआ है. इसके अलावा टेट्रा पैक अब 70 की जगह 68 रुपये में बिकेगा. 100 ग्राम पनीर अब 46 रुपये में मिलेगा और 500 ग्राम पनीर अब 210 की जगह 205 रुपये में मिलेगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आज से सस्ता मिलेगा दूध
ग्राहकों को सुधा के दूध सहित अन्य उत्पाद आज सोमवार से ही संशोधित मूल्य पर मिलने लगेंगे. काम्फेड ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फिलहाल बाजार में कुछ उत्पाद पुराने पैकेजिंग में ही हैं, जिस पर पूर्व वाली एमआरपी दर्शायी गयी है. लेकिन, अब ये सभी उत्पाद भी ग्राहकों कोसंशोधित कीमत पर ही मिलेंगे.
