Gold Silver Rate Today: गोल्ड सिल्वर रेट में भारी गिरावट, जानें आज का भाव

कल 10 ग्राम सोने की कीमत 59,800 रुपये थी. जबकि चांदी 77,800 पर बंद हुआ. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने मिल रहा था

By Prabhat Khabar Print Desk | June 9, 2023 12:04 PM

झारखंड के सर्राफा बाजार में सोने महंगा हो या सस्ता लोग की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसकी बड़ी वजह शादियों का सीजन है. अग आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आज की दिन अच्छा है. क्योंकि सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी रांची में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 59,380 रुपये है. तो वहीं चांदी की कीमत 77,700 रुपये प्रति किलो ग्राम है.

कल 10 ग्राम सोने की कीमत 59,800 रुपये थी. जबकि चांदी 77,800 पर बंद हुआ. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने मिल रहा था. 7 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 47,840, तो वहीं 6 जून को 47,840, 5 जून को 47,584 रुपये था. इसी तरह 4 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोना का मूल्य 47,584 रुपये था. तो वहीं 3 और 2 जून को क्रमशः 47,584 तथा 48,344 था.

क्यों बदलती है सोने चांदी की कीमत

बता दें कि ग्लोबल मार्केट में लगातार उतार चढ़ाव की वजह से सोने चांदी की कीमत बदलती रहती है. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में आज सोना 1,945 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं सिल्वर की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस थी. इसके अलावा सोने चांदी की कीमत भारतीय रुपये में आए उतार- चढ़ाव से प्रभावित होती रहती है.

क्या है 22 कैरेट सोना

आपको बता दें कि हमारे देश में मुख्य तौर पर सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट की क्वालिटी में मिलता है. अब इनमें से 24 कैरेट गोल्ड से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. ऐसे में, आभूषण बनाने के लिए सबसे अधिक चलन में 22 कैरेट सोना ही है. यह सोना 91.67 प्रतिशत शुद्ध होता है. यानी इसके 8.33 प्रतिशत भाग में चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती हैं. हम इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version