दिव्यांगों को उचित सम्मान व प्रोत्साहन दें : विधायक

विश्व दिव्यांग दिवस पर अनगड़ा प्रखंड परिसर में दिव्यांग रोजगार अधिकार मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया

By JITENDRA | December 3, 2025 8:57 PM

अनगड़ा.

विश्व दिव्यांग दिवस पर अनगड़ा प्रखंड परिसर में दिव्यांग रोजगार अधिकार मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि दिव्यांगों को उचित सम्मान व प्रोत्साहन देकर उनके मनोबल को बढ़ावा देना समाज की जिम्मेदारी है. बताया कि शासन द्वारा दिव्यांगों के कल्याण, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. इनमें दिव्यांग पेंशन योजना, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण, निःशुल्क शिक्षा, कौशल विकास प्रशिक्षण और रोजगार सहायता शामिल हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त योजनाओं का लाभ अधिक-से-अधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे और कोई भी दिव्यांग योजना का लाभ से वंचित नहीं रहे. शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित करें. उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर हेड डॉ मयंक मुरारी ने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग हैं. उनकी गरिमा और अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने जोर दिया कि समाज तभी पूर्ण होता है, जब सभी वर्ग समान अवसरों के साथ आगे बढ़ें. कार्यक्रम में मारुति मंगल परिवार ने दिव्यांगों के बीच कबल का वितरण किया. इस अवसर पर एतवा उरांव, राजेंद्र मुंडा, तबरेज अंसारी, लीला कुमारी, रामदयाल सिंह, भोला कोइरी, संजय महतो, रिकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

अनगड़ा में विश्व दिव्यांग दिवस पर

कार्यक्रमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है