Ranchi news : हॉस्टल से निकलने के बाद छात्रा लापता, अपहरण का केस

पिता की शिकायत पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

By DEEPESH KUMAR | November 28, 2025 8:39 PM

: पिता की शिकायत पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के मातृ गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा हॉस्टल से निकले के बाद लापता हो गयी है. मामले में छात्रा के पिता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार को लालपुर थाना में केस दर्ज केस में अपहरण का आरोप गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना क्षेत्र निवासी युवक सागर मिर्धा पर लगाया है. छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया है कि मैं मूल रूप से गिरिडीह जिला का रहने वाला हूं, लेकिन मेरी बेटी हॉस्टल में पढ़ाई करने के लिए रांची में रहती है. 27 नवंबर को हॉस्टल में ही मेरी मुलाकात बेटी से दिन के 10 बजे हुई थी. इसके बाद मैं वहां से चला गया था. इसके बाद मुझे मेरी पत्नी का फोन आया और मुझे पता चला कि मेरी बेटी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. इसके बाद फिर हॉस्टल जाकर पता करने पर मुझे मेरी पुत्री के बारे काई जानकारी नहीं मिली. जांच के क्रम में आरोपी युवक पर आशंका हुई कि वह मेरी बेटी को बहला- फुसलाकर कहीं ले गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है