झारखंडी संस्कृति की पहचान है घुमकुड़िया : बंधु

घुमकुड़िया भवन निर्माण का शिलान्यास पूर्व शिक्षा मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने किया.

By KEDAR MAHTO BERO | August 10, 2025 9:21 PM

बेड़ो.

प्रखंड के करकरी पंचायत के खरदेवरी गांव में रविवार को घुमकुड़िया भवन निर्माण का शिलान्यास पूर्व शिक्षा मंत्री सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने किया. पहान हरिशंकर मुंडा ने विधि-विधान से पूजा करायी. कल्याण विभाग से लगभग 21 लाख रुपये की लागत से भवन का निर्माण कराया जायेगा. श्री तिर्की ने कहा कि हमारी संस्कृति की पहचान गांव का घुमकुड़िया और अखड़ा हुआ करता था. जिससे आज की नयी पीढ़ी भूलती जा रही है. गांव में घुमकुड़िया बनने से ग्रामीणों को अपनी संस्कृति बचाने में सहयोग मिलेगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गांव का जो देवी मंडप जर्जर स्थिति में है, उसका सुंदरीकरण शीघ्र कराया जायेगा. मौके पर मोजी बुलाह, प्रो करमा उरांव, उपमुखिया हबीब अंसारी, मुखिया सरिता एक्का, लालदेव लोहरा, सुनिल बाड़ा, पंचायत अध्यक्ष विजय उरांव व ग्रामीण उपस्थित थे.

बेड़ो,- घुमकुड़िया भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते बंधु तिर्की व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है