Political news : घाटशिला उपचुनाव : बिहार चुनाव के साथ हो सकती है घोषणा

संभावित प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ा रहे हैं. सोमेश सोरेन झामुमो से टिकट के प्रबल दावेदार हैं.

By RAJIV KUMAR | October 5, 2025 12:21 AM

रांची.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव बिहार चुनाव के साथ हो सकता है. चुनाव आयोग द्वारा इसकी घोषणा अगले सप्ताह किये जाने की संभावना है. फिलहाल किसी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, पर संभावित प्रत्याशी लगातार क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ा रहे हैं. स्व रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन झामुमो से टिकट के प्रबल दावेदार हैं. उन्हें रामदास सोरेन के निधन के बाद सहानुभूति वोट मिलने की संभावना है. जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला गये थे, तब उन्होंने सोमेश सोरेन के परिवारजनों से अकेले में मुलाकात की थी. इसके बाद सोमेश सोरेन क्षेत्र में सक्रिय हो गये हैं. वह लगातार क्षेत्र में मेल-जोल बढ़ा रहा हैं. कार्यक्रमों में जा रहे हैं. चर्चा यह भी हो रही है कि घोषणा के पूर्व उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है. पर झामुमो के नेता इस पर अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. पूछे जाने पर पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि घाटशिला झामुमो की सीट है, तो जाहिर है कि पार्टी वहां मजबूत स्थिति में है और उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी. मंत्री बनाने पर फैसला सरकार लेती है. उस विषय में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

बाबूलाल सोरेन भाजपा से हो सकते हैं प्रत्याशी

पिछली बार चुनाव में रामदास सोरेन से हार के बाद इस बार फिर से बाबूलाल सोरेन वहां भाजपा के टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं. बाबूलाल सोरेन क्षेत्र में लगातार गतिविधि बनाये हुए हैं. उनके साथ-साथ उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी घाटशिला में जमे हुए हैं. वह भी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं और घाटशिला की हर गतिविधि की जानकारी भी दे रहे हैं. पर घाटशिला से कौन उम्मीदवार होगा, इस बाबत पार्टी के नेता अभी कुछ स्पष्ट नहीं कह रहे हैं. सिर्फ इतना ही कह रहे हैं कि पार्टी की चुनाव समिति प्रत्याशी तय करती है. इधर, कांग्रेस ने पहले ही खुद को चुनाव से अलग करते हुए झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है. फिलहाल सभी लोग अपनी तैयारी में जुटे हैं. पर स्थिति उपचुनाव की घोषणा होने के बाद ही स्पष्ट होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है