Ranchi News : वित्त रहित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे सरकार : मोर्चा

25 मार्च को करेंगे सामूहिक उपवास

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 12:25 AM

रांची. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. राज्य कर्मी का दर्जा देने व महंगाई को देखते हुए अनुदान की राशि में 75% की बढ़ोतरी के संलेख को मंत्री परिषद में प्रस्तावित करने की मांग की. कहा कि 11 मार्च को इन मांगों को लेकर राज्यभर के 10,000 शिक्षक कर्मचारी शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे. वहीं, 25 मार्च को विधानसभा के सामने सामूहिक उपवास रखा जायेगा. शिक्षकों ने कहा कि राज्य कर्मी का दर्जा वाली संचिका कार्मिक विभाग के पास चार साल से पड़ी हुई है, लेकिन उस पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है. धरना में प्रदेश के संस्कृत शिक्षक पीला वस्त्र, मदरसा शिक्षक टोपी व मुस्लिम शिक्षिकाएं बुर्का पहनकर शामिल हुईं. धरना को गणेश महतो, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, कुंदन कुमार सिंह, देवनाथ सिंह, अरविंद सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, रेशमा बेक, मनीष कुमार, अनिल तिवारी, फजलुल कादिर अहमद, अर्जुन पांडे., नरोत्तम सिंह, चंदेश्वर पाठक, अनिल तिवारी सहित अन्य ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है