कूड़ा दिखा, जुर्माना ठोका-निगम का सफाई निरीक्षण तेज
रांची नगर निगम उप प्रशासक रवींद्र कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने सफाई को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीन स्थानों पर डंप कूड़ा और निर्माण सामग्री मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गयी तथा ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया.
रांची. रांची नगर निगम उप प्रशासक रवींद्र कुमार के नेतृत्व में निगम की टीम ने सफाई को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान तीन स्थानों पर डंप कूड़ा और निर्माण सामग्री मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गयी तथा ₹15,000 का जुर्माना लगाया गया. कचहरी चौक से जेल चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक, कोकर रोड, पुरुलिया रोड, प्लाजा चौक, मेन रोड, शहीद चौक और जयपाल सिंह स्टेडियम मार्ग तक निरीक्षण किया गया. इसमें ग्राम उद्योग तेल मिल शहीद चौक, कैलाश एंड कंपनी शहीद चौक और कृष्ण गोपाल जी लालपुर चौक पर ₹5,000-₹5,000 का जुर्माना लगाया गया. जहां भी गंदगी दिखी, वहां सुपरवाइजर को तत्काल सफाई कराने और अपने क्षेत्र की निरंतर मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया. सभी नालियों की सफाई सुनिश्चित करने और खुले नालों को स्लैब से ढकने का भी निर्देश दिया गया. पुरुलिया रोड पर एक ठेला संचालक द्वारा सड़क किनारे चाय के कप फेंकने पर कार्रवाई करते हुए मौके पर ही सफाई करायी गयी. भ्रमण दल में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, मुकेश रंजन, नगर प्रबंधक, इंफोर्समेंट टीम और वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
