करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से नहीं हो रहा कचरा उठाव
एनके एरिया क्षेत्र के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से कचरा उठाव ठप है.
प्रतिनिधि, खलारी.
एनके एरिया क्षेत्र के करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में वर्षों से कचरा उठाव ठप है. कचरा उठाव बंद होने के कारण कॉलोनी वासियों का जीवन नारकीय हो गया है. घास और झाड़ियों से कॉलोनी पट गया है. पूर्व में बना डस्टबिन भी गायब हो गया है. जगह-जगह कचरा का भरमार है. जिससे कॉलोनी के कई स्थानों पर डंपिंग यार्ड बन गया है. कॉलोनी के आगे-पीछे और नालियों के इर्द-गिर्द उगी झाड़ियां मुंह चिढ़ा रहा है. नालियां भी गंदगी से बजबजा रही हैं और उस नालियों एवं कचरों में सुअरों ने अपना बसेरा बना रखा है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे लोगों में बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ गयी है. करकट्टा-विश्रामपुर के लोगों का मानना है कि बीते कई वर्षों से सीसीएल के एनके एरिया द्वारा करकट्टा कॉलोनी को उपेक्षित किया जाता रहा है.क्या कह रहे कॉलोनी के लोग :
मामलों को लेकर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी में कई वर्षो से कचरा उठाव ठप है. जिसके कारण कॉलोनी झाड़ियों से पट चुका है. लोगों ने सीसीएल प्रबंधन से मांग की है कि कॉलोनी को साफ-सुथरा बनाने के लिए कचरा उठाव की व्यवस्था तत्काल किया जाये, जिससे कॉलोनी के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.07 खलारी01, गंदगी से पटा पड़ा करकट्टा-विश्रामपुर कॉलोनी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
