सीआरपीएफ में मेडिकल फिट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सीआरपीएफ में नौकरी के लिये मेडिकल फिट करानेवाले आशीष दिग्विजय सिंह को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 9:26 PM

पिस्कानगड़ी.

सीआरपीएफ में नौकरी के लिये मेडिकल फिट करानेवाले आशीष दिग्विजय सिंह को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पहले भी इसी मामले अजय ठाकुर की गिरफ्तारी हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल फिट के नाम पर 1 लाख 60 हजार मांगे जाने के मामले में नगड़ी थाना पुलिस ने अजय कुमार ठाकुर पिता अशोक ठाकुर पता ग्राम कुमारडीहा थाना बड़कागांव हजारीबाग को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में एसएससी/जीडी परीक्षा पास किये मुन्ना कुमार पिता स्व उदय मोदी ग्राम गम्हारडीह जमुआ जिला गिरिडीह निवासी ने नगड़ी थाना में मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले के अनुसार मुन्ना कुमार सैम्बो स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में परीक्षा देने आया था. जहां 13 नवंबर को ग्रूप सेंटर के बाहर नयाटोली सिमलिया थाना रातू निवासी आशीष दिग्विजय कुमार पिता रामानन्द सिंह ने मेडिकल फिट कराने के नाम पर राशि की मांग की. 25 नवंबर को आशीष कुमार ने भी 6203655425 मोबाइल नवंबर से पैसाें की मांग की गयी, लेकिन आशीष रांची से बाहर होने की बात कह मुन्ना कुमार को उसके सहयोगी अजय ठाकुर को दलादली में पैसा देने की बात कही. इस बीच मुन्ना कुमार ने सैम्बो स्थित सीआरपीएफ कैंप को सूचना दे दी थी. सूचना पर सीआरपीएफ के अधिकारी ने नगड़ी थाना पुलिस को सूचित किया. उसके 25 नवम्बर की रात्रि के 10 बजे अजय ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि मुख्य आरोपी आशीष दिग्विजय सिंह फरार चल रहा था. इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है