Ranchi News : एकदंत दयावंत
प्रथम पूज्य भगवान गणेश की विशेष पूजा का पर्व गणेश चतुर्थी बुधवार से शुरू हो गया.
एकदंत दयावंत
एक दांत वाले, अत्यंत दयालु भगवान गणेश———————–
भगवान गणेश का स्वरूप केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन दर्शन का गहरा संदेश देता है. उनके प्रत्येक अंग में ज्ञान और व्यवहारिकता का संदेश छिपा है.हाथी का बड़ा सिर : विशाल सोच और गहरी बुद्धि का प्रतीक.
छोटी आंखें : एकाग्रता और लक्ष्य पर ध्यान रखने की सीख.बड़े कान : अधिक सुनने और कम बोलने का संदेश.
लंबी सूंड : लचीलापन और हर परिस्थिति में ढलने की क्षमता का प्रतीक.छोटा मुख : संयमित वाणी का महत्व.
एक दांत : अपूर्णता को स्वीकारते हुए आगे बढ़ने का संकेत.बड़ा पेट : सहनशीलता और धैर्य की पहचान, जो जीवन के सुख-दुख को समेटता है.
मूषक वाहन : इच्छाओं और अहंकार पर नियंत्रण का प्रतीक.मोदक : ज्ञान और परिश्रम का मधुर फल.
———————–लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्रथम पूज्य भगवान गणेश की विशेष पूजा का पर्व गणेश चतुर्थी बुधवार से शुरू हो गया. रांची में जगह-जगह आकर्षक पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. घरों में भी श्रद्धालु बप्पा का स्वागत कर विधिवत पूजा-अर्चना में जुटे हैं. यह उत्सव दस दिनों तक चलेगा और अनंत चतुर्दशी छह सितंबर को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ संपन्न होगा. गणेश चतुर्थी का धार्मिक महत्व प्राचीन शास्त्रों में विस्तार से वर्णित है. गणपति को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता माना गया है. मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेशजी का जन्म हुआ था. यही कारण है कि इस दिन उनकी विशेष पूजा का विधान है. किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेशजी की आराधना की परंपरा का कारण यह है कि वे प्रथम पूज्य देवता हैं. पुराणों में उल्लेख है कि गणेशजी की पूजा से बुद्धि, विवेक और समृद्धि प्राप्त होती है.
रेलवे कॉलोनी के फुटबॉल मैदान में आठ फीट ऊंची प्रतिमा
दक्षिण रेलवे कॉलोनी स्थित श्री गणेश पूजा समिति की ओर से फुटबॉल मैदान में 10 दिवसीय गणेश उत्सव किया जा रहा है. वर्ष 1997 से पूजा की जा रही है. आठ फीट ऊंची गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडाल का उदघाटन समाजसेवी राजीव चटर्जी ने किया. मेला में झूले, खिलौने और खाने-पीने के स्टॉल हैं. आयोजन में अध्यक्ष विरेंद्र कुमार पांडेय, सचिव वी भाष्कर राव, कोषाध्यक्ष अनिमेष चटर्जी सहित कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रतिमा का विसर्जन छह सितंबर को किया जायेगा.
डोरंडा में न्यू काली पूजा समिति की विशेष पूजा
श्री गणेश पूजा समिति न्यू काली पूजा समिति की ओर से डोरंडा काली मंदिर रोड में आकर्षक पंडाल सजाया गया है. पूजा 30 अगस्त तक चलेगी. 28 अगस्त की दोपहर में भोग वितरण, शाम छह बजे से गायन प्रतियोगिता, 29 की दोपहर भंडारा, शाम छह बजे से डांडिया नृत्य, 30 की सुबह 11 बजे से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, शाम छह बजे से नृत्य प्रतियोगिता और 31 को विसर्जन शोभायात्रा तीन बजे से निकाली जायेगी. अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा, महामंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष बाबू सोना मौजूद हैं.
मित्तल हेरिटेज में भी गणपति बप्पा का स्वागत
हरमू रोड स्थित मित्तल हेरिटेज में भी श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन हुआ. पंडित रुपेश मिश्रा ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ और पूरे परिसर में ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे गूंजते रहे. आयोजन में मनोज मित्तल, ऋषिकेश मदन, गौरव अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, महेश पटवारी, विवेक जैन, बबीता मित्तल, नीतू अग्रवाल, सुनीता मदन, दिशा जैन, पल्लवी अग्रवाल, मोना जैन, सुनीता शर्मा समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे.
मोहता परिवार ने गणेश पूजा के दिन किया भंडारा
कोकर चौक निवासी मोहता परिवार में गणेश पूजा का भव्य आयोजन हुआ. सुबह और शाम में आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. गणपति पांच दिन विराजमान रहेंगे. रविवार को विसर्जन होगा. परिवार की ऋचा मोहता ने बताया कि गणेश पूजा पिछले आठ सालों से की जा रही है. पंडाल की सजावट राजस्थानी पैटर्न में की गयी है. गणेश उत्सव में सुशील मोहता, मंजु मोहता, बसंत मोहता, आशना अरिहान उपस्थित थे.अरसंडे में 13 वर्षों से हो रही गणेश पूजा
श्री राम सेवा संघ अरसंडे कांके ब्लॉक में पिछले 13 वर्ष से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है. पांच दिवसीय गणेश पूजन होता है. पांचों दिन लड्डू, हलवा, खीर, खिचड़ी, शीतल प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दौरान बच्चों के लिए पेंटिंग, डांसिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ बाबा का जागरण होता है. कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार एवं पंकज कुमार ने बताया कि इस वर्ष करीब 2.50 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. बुधवार से पूजा शुरू हो गया है.गणपति बप्पा को 101 किलो लड्डू का भोग
न्यू स्टार नव युवक संघ श्री गणेश पूजा समिति, सामलोंग मेलाटांड़ मैदान में भक्तिमय माहौल के बीच दोपहर दो बजे से गणेश पूजा शुरू हुई. काल्पनिक पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल में झारखंड की संस्कृति और वेशभूषा को दर्शाया गया है. इस पंडाल के निर्माण में बांस के पत्ते, थर्माकोल, कांच के बॉटल, साइकिल के टायर और नारियल का इस्तेमाल किया गया है. उदघाटन के बाद गणपति बप्पा को 101 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. यह 10 दिवसीय महोत्सव पांच सितंबर तक चलेगा.
हेहल में आज होगी गंगा आरती, जागरण कल
श्री गजराज पूजा समिति, ओटीसी ग्राउंड, हेहल के पंडाल का उदघाटन हुआ. इस अवसर पर समाजसेवी अरुण गुप्ता, मुख्य संरक्षक दीपक ओझा, उदय प्रताप सिंह, अलोक तिवारी, उज्ज्वल प्रकाश तिवारी, जय सिंह यादव आदि उपस्थित रहे. यहां 28 अगस्त को भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा. 29 अगस्त को विशेष जागरण कार्यक्रम होगा. इसमें सुर संग्राम विजेता 2023 राहुल पांडेय जी अपनी मधुर भक्ति-धुनों से वातावरण को भक्तिमय बनायेंगे.
मंगल मूर्ति क्लब में कल महाआरती
मंगल मूर्ति क्लब, जयनगर, हैदरअली रोड, कोकर में धूमधाम से गणेश उत्सव की शुुरुआत हुई. यहां बच्चों व बड़ों में पूजा को लेकर खासा उत्साह का माहौल नजर आया. दोपहर एक बजे से शुरू हुई, जिसमें आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए. यहां 28 अगस्त को जागरण का आयोजन किया गया है. वहीं, 29 अगस्त को महाआरती होगा, जिसमें 501 महिलाएं शामिल होंगी. 31 अगस्त को विसर्जन किया जायेगा.
कोकर गणेश पूजा समिति में आज भंडारा
कोकर गणेश पूजा समिति, इंडस्ट्रीयल एरिया में भी उत्साह उमंग के साथ गणेश पूजा का आयोजन हुआ. दोपहर में पूजा शुरू हुई, वहीं शाम में जागरण का आयोजन किया गया. यहां 28 अगस्त को भंडारा का आयोजन किया जाएगा. 29 अगस्त को खिचड़ी का भोग दिया जायेगा. 30 अगस्त को विसर्जन होगा. यहां पंडाल को काल्पनिक मंदिर का प्रारूप दिया गया है.रांची गणेश पूजा समिति की गंगा आरती कल
रांची गणेश पूजा समिति, मेन रोड में भी सुबह से ही गणेश पूजा का उत्साह नजर आया. यहां पर भी पूजा पंडाल को काल्पनिक मंदिर का स्वरूप दिया गया है. मूर्ति की ऊंचाई 14 फीट है. यहां पर 28 अगस्त को महाआरती होगी. वहीं गंगा आरती और प्रसाद वितरण 29 अगस्त को होगा. 30 अगस्त को खीर का भोग होगा. इसके आयोजन में लगभग 200 सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं.गजराज पूजा समिति, कचहरी रोड में 40 फीट का पंडाल
गजराज पूजा समिति, कचहरी रोड में उत्साह और उमंग के साथ गणेश पूजा की शुरुआत हुई. यहां पर 40 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. जिसमें झारखंड की संस्कृति की झलक दिखाई देती है. वहीं भगवान गणेश जी प्रतिमा 12 फीट ऊंची है. पूजा सुबह 10 बजे से शुरू हुई. जिसमें सैकड़ो लोग शामिल हुए. 28 अगस्त को भजन कीर्तन व सांध्य आरती का आयोजन किया गया है.वहीं 29 अगस्त को को झांकी और जागरण का आयोजन किया जाएगा. 30 अगस्त को भंडारा होगा 31 को विसर्जन होगा.पांच सितंबर को महाआरती और महाभोग का वितरण
सुखदेवनगर के खादगढ़ा जयप्रकाश नगर स्थित श्री गणेश लक्ष्मी मंदिर में 35वां वार्षिकोत्सव सह गणेशोत्सव का शुभारंभ हुआ. समिति की संयोजक रानी कुमारी ने बताया कि नौ दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान तीन सितंबर को गणपति का नगर भ्रमण कार्यक्रम, पांच को महाआरती और महाभोग वितरण कार्यक्रम के साथ भजन-कीर्तन जागरण, छह को हवन पूजन-अनुष्ठान एवं कलश विसर्जन के साथ गणेशोत्सव का समापन किया जायेगा. मौके पर ऋषि तिवारी, विजय कुमार, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.न्यू आनंद नगर, हरमू रोड में आज गंगा आरती
न्यू आनंद नगर, हरमू रोड में श्री गणेश पूजा महोत्सव की शुरुआत हुई. नारायणी गरूड़ सेना की ओर से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां 28 अगस्त को गंगा आरती, महाआरती व भोग भंडारा हेागा. वहीं 29 अगस्त को आरती व भजन संध्या का हेागा. 30 अगस्त को 24 घंटा रामचरित्र मानस अखंड पाठ हेागा. 31 अगस्त को विसर्जन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
