सड़क हादसे में चार युवक घायल

थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित एसबीएल गेट के पास गुरुवार की शाम लगभग 6.30 बजे दो बाइकों की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | September 4, 2025 9:01 PM

प्रतिनिधि, रातू.

थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित एसबीएल गेट के पास गुरुवार की शाम लगभग 6.30 बजे दो बाइकों की टक्कर में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान रातू थाना क्षेत्र के चितरकोटा छोटका टोली निवासी नीलू उरांव (25), टाटीसिलवे निवासी विनय उरांव (20), बसु उरांव (25) व संदीप उरांव (26) के रूप में की गयी है. जिसमें संदीप उरांव की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार नीलू उरांव बाइक से अपने घर चितरकोटा जा रहा था, तभी रांग साइड से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों से आमने-सामने भीड़ंत हो गयी. जिसमें चारो युवक घायल हो गये. टाटीसिलवे के तीनों युवक मांडर के बूढ़ा खुखरा से फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रातू सीएचसी भेजा. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. रातू पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

समय पर नहीं मिला एंबुलेंस, तड़पते रहे घायल :

सीएचसी में घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं आने से घायल तड़पते रहे. घायल डेढ़ घंटे तक अस्पताल के बेड पर पड़े रहे. सीएचसी के डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने एंबुलेंस के लिए रांची सदर अस्पताल में संपर्क साधा, लेकिन वहां भी एंबुलेंस नहीं मिला. जानकारी के अनुसार रातू सीएचसी के एंबुलेंस का परमिट फेल है और चालक भी नहीं है. एंबुलेंस 108 से भी संपर्क किया गया, लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं हो पाया.

रातू चट्टी में दो मोटरसाइकिलों में हुई टक्कर

एंबुलेंस के लिए डेढ़ घंटा तड़पते रहे घायल युवकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है