Ranchi News : आजीवन समाज और ईश्वर की सेवा करने की प्रतिज्ञा ली

लोवाडीह स्थित मरियानिस्ट धर्मसंघ की चार धर्मबहनों ने शनिवार को आजीवन व्रत धारण किया.

मरियानिस्ट धर्मसंघ की चार धर्मबहनों ने आजीवन व्रत धारण किया

रांची. लोवाडीह स्थित मरियानिस्ट धर्मसंघ की चार धर्मबहनों ने शनिवार को आजीवन व्रत धारण किया. सिस्टर मनु हुनी पूर्ति, सिस्टर सपना बरवा, सिस्टर सीमा लकड़ा और सिस्टर सुजाता लकड़ा शामिल हैं. चारों ने समाज और ईश्वर की सेवा करने के लिए आज आजीवन व्रत की प्रतिज्ञा ली. व्रत धारण की धर्मविधि रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप विंसेंट आईंद की उपस्थिति में हुई. उन्होंने इस अवसर इन धर्मबहनों के लिए मिस्सा बलिदान के दौरान विशेष प्रार्थना अर्पित की. उन्होंने कहा कि धर्मसंघीय जीवन की सफलता के लिए ईश्वर से जुड़े रहना जरूरी है. उन्होंने बाइबिल के नबी येरेमियाह का हवाला देते हुए बताया कि उनकी कमजोरी में भी ईश्वर उनके साथ रहा. वैसे ही हम ईश्वर से जुड़े रहे तो जीवन की कठिन स्थिति में भी हम अडिग रह सकते हैं. धर्मबहनों के व्रत धारण करने के अवसर पर सामलौंग के पल्ली पुरोहित फादर मैक्सिमुस टोप्पो, सिंगपुर के पल्ली पुरोहित फादर सुमन डुंगडुंग, 25 अन्य पुरोहितगण, सिस्टर उषा थॉमस, सिस्टर कोलंबिया, अन्य धर्मबहनें व धर्मबहनों के रिश्तेदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MUNNA KUMAR SINGH

MUNNA KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >