हाइवा-डंपरों पर फायरिंग मामले में राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार बरामद
फायरिंग मामले में पिपरवार पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है.
पिपरवार. पिपरवार की राजधर साइडिंग व एनटीपीसी टंडवा में हाइवा डंपरों पर फायरिंग मामले में पिपरवार पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल, 10 कारतूस, तीन मोबाइल फोन व गिरोह का हस्तलिखित पोस्टर बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में टंडवा थाना क्षेत्र के कामता निवासी असजद रजा (21), ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पुरियो निवासी शाहजहां अंसारी (21), पिपरवार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी महफूज आलम उर्फ लालू (25) व रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ निवासी गुलजार अंसारी उर्फ राजू (23) का नाम शामिल है. टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चतरा एसपी को मंगलवार रात कारो मैदान के आसपास राहुल सिंह गिरोह के सदस्यों की किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्र होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन व उनकी गिरफ्तारी को लेकर टंडवा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन कर उन्हें हथियार व अन्य सामानो के साथ सफलता पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया. श्री बरवार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में 18 अगस्त को राजधर साइडिंग व 20 सितंबर को एनटीपीसी टंडवा में हाईवा डंपरों में फायरिंग में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इनका अमन साहू गैंग के आजाद सरकार के नाम पर डंपरों में फायरिंग करने का उद्देश्य भय पैदा कर रंगदारी वसूलना था. बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने अपने कई साथियों के नाम बताये हैं. इस संदर्भ में पुलिस द्वारा अनुसंधान कर छापामारी की जा रही है.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास :
पिपरवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार राहुल सिंह गिरोह के चार सदस्यों में से दो का आपराधिक इतिहास रहा है. ठाकुरगांव के पुरियो निवासी शाहजहां अंसारी पर ठाकुरगांव, खलारी व कुड्डु व कल्याणपुर निवासी महफूज आलम उर्फ लालू पर चान्हो थाना क्षेत्रों में चोरी, हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं.छापामारी में शामिल पुलिसकर्मी :
छापामारी दल में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार, अनि अभिमन्यु कुमार, सअनि आदित्य किशोर तिर्की व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.18 अगस्त को राजधर साइडिंग व 20 सितंबर को एनटीपीसी टंडवा में की गयी थी फायरिंग
आरोपियों ने अपने कई साथियों के नाम बताये, पुलिस जांच कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
