अपहरण के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
दलादली ओपी क्षेत्र के नयासराय रोड स्थित द पैलेस बैँक्वेट हॉल से 23 नवंबर को सुमित सोनी के अपहरण मामले
प्रतिनिधि, पिस्कानगड़ी.
नगड़ी थाना अंतर्गत दलादली ओपी क्षेत्र के नयासराय रोड स्थित द पैलेस बैँक्वेट हॉल से 23 नवंबर को सुमित सोनी के अपहरण मामले के चार आराेपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपहरण में शामिल नारायण कुमार, सोनू कुमार, हर्ष कुमार तीनों भोजपुर बिहार निवासी, जबकि सुमित कुमार वैशाली हाजीपुर निवासी को मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि सुमित सोनी अपनी छोटी बहन की शादी समारोह में अपने पैतृक निवास नगर थाना क्षेत्र आरा से रांची के नयासराय के द पैलेस बैंक्वेट हॉल आया था. 23 नवंबर की रात्रि करीब दो बजे के आसपास सुमित के पिता शिव शंकर प्रसाद (65) के मोबाइल पर फोन आया कि आपके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अगर बेटे की सलामती चाहते हैं तो 20 लाख रुपये की व्यवस्था कर भेजो. इसके बाद सुमित को छोड़ दिया जायेगा. मामले को लेकर शिव शंकर प्रसाद ने दलादली ओपी में मामला दर्ज कराया था. रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. टीम में दलादली ओपी प्रभारी सत्य प्रकाश उपाध्याय व नगड़ी के एसआइ देवानंद यादव को शामिल किया गया. अपहरणकर्ता सुमित को बिहार ले जा रहे थे. पुलिस टीम ने उनका पीछा कर डोभी से पहले कार रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FA-8738 को रोका और डोभी पुलिस के सहयोग से चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी टू अरविन्द कुमार ने बताया कि अपहरण किये गये सुमित सोनी का अपहरणकर्ताओं के साथ पैसे का लेन-देन का मामला था. सुमित से बार-बार पैसे की मांग करने पर टालमटोल कर रहा था और आरा स्थित अपने आवास पर नहीं रह रहा था. इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने सुमित का अपहरण किया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
